TET Recruitment Case : शिक्षक नियुक्ति घोटाले में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा से ईडी कर रही है पूछताछ
TET Recruitment Case : चंद्रनाथ, राज्य के लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री. उन्हें जेल विभाग का प्रभार भी दिया गया जो हाल ही में अखिल गिरी के पास था. कुछ दिन पहले ईडी ने उनके घर की तलाशी ली थी.
TET Recruitment Case : ईडी का समन मिलने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा सुबह साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे.सूत्रों के मुताबिक, चंद्रनाथ को राज्य के शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार की जांच के लिए बुलाया गया है. चंद्रनाथ राज्य के लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री है. चंद्रनाथ को जेल विभाग का प्रभार भी दिया गया है जो हाल ही में अखिल गिरि के मंत्रालय छोड़ने के बाद उनके पास था. भर्ती मामले में चंद्रनाथ का नाम पहली बार तब सामने आया जब जांचकर्ताओं को कुंतल घोष की डायरी में उनके नाम का उल्लेख मिला था.
मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी
मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया . इस दौरान केंद्रीय बल के जवानो ने मंत्री के घर को चारों ओर से घेरा लिया. ईडी के अधिकारी घर के भीतर तलाशी ली गई थी. बताया जाता है की लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद पहली बार मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा के घर पर ईडी की टीम पहुंची है. इस खबर के फैलते ही इलाके के तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’
कुंतल घोष की डायरी में मिला था मंत्री का नाम
ईडी सूत्रों के मुताबिक, मंत्री के घर की तलाशी के बाद कई दस्तावेज, बैंक दस्तावेज मिले थे. जिसके आधार पर ईडी के अधिकारियों को चंद्रनाथ से पूछताछ की जरुरत महसूस हुई. उसी आधार पर मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को आज बुलाया गया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके कुंतल घोष के पास जो डायरी मिली है, उसमें सौ से ज्यादा नाम हैं. इनमें मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा का नाम भी शामिल है. सबूतों के आधार पर चंद्रनाथ सिन्हा से आज सीजीओ काॅम्पलेक्स में पूछताछ की जा रही है.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई कहा, मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार