नवंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकते हैं टेट के नतीजे घोषित

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:28 AM
an image

कोलकाता. प्राथमिक टीईटी (टेट) का रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड टेट का रिजल्ट इसी महीने के तीसरे हफ्ते में जारी करने की तैयारी में है. बोर्ड दिसंबर 2023 टेट के परिणाम प्रकाशित करने की तैयारी कर रहा है. इस परीक्षा के लिए लगभग 3,50,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है. दूसरी ओर, राज्य में प्रारंभिक स्कूलों के लिए प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड जानना चाहता है कि प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में कितने पद रिक्त हैं. इसी के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version