20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

इसी सजावट के बीच पार्क स्ट्रीट इलाके से गुजर रहे भाजपा नेता नवीन मिश्रा की नजर वहां खुले में लटक रहे बिजली के तार पर पड़ी. उसमे करंट था.

कोलकाता. इन दिनों 25 दिसंबर में क्रिसमस एवं एक जनवरी को नये वर्ष की शुरुआत के पहले पार्क स्ट्रीट एवं आसपास के इलाके में छोटे-छोटे एलईडी बल्ब की सजावट की गयी है. पूरा पार्क स्ट्रीट इन बिजली के छोटे-छोटे बल्ब की सजावट से जगमगा उठा है. इसी सजावट के बीच पार्क स्ट्रीट इलाके से गुजर रहे भाजपा नेता नवीन मिश्रा की नजर वहां खुले में लटक रहे बिजली के तार पर पड़ी. उसमे करंट था. श्री मिश्रा ने कहा कि फेस्टिव सीजन होने के कारण लोगों की भारी भीड़ वहां से आवाजाही कर रही थी. इसी बीच वह तार पार्क स्ट्रीट में एलेन पार्क के पास फुटपाथ किनारे लटक रहा था. उनकी नजर पड़ते ही उन्होंने तुरंत वहां से आवाजाही कर रहे लोगों को सतर्क किया. इसके बाद तुरंत वहां से शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस को सूचित करने के अलावा आसपास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. इसके साथ ही कुछ देर में एलेन पार्क में बिजली की सजावट में तत्पर बिजली मिस्त्री एवं बिजली विभाग के कर्मी के अलावा पुलिस की टीम वहां पहुंची. तुरंत उस बिजली के तार से बिजली का कनेक्शन काटकर उस तार को वहां से हटाया गया, जिसके बाद स्थिति सामान्य की गयी. इस तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें