पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के बैरक व कार्यालय पहुंची सीबीआइ

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों की टीम शनिवार को विधाननगर स्थित कोलकाता आर्म्ड पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के बैरक व कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:09 PM

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों की टीम शनिवार को विधाननगर स्थित कोलकाता आर्म्ड पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के बैरक व कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, उक्त बैरक में मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय का काफी आना-जाना था. इतना ही नहीं, उसके अक्सर ठहरने की बात भी सामने आ रही है. जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या की घटना के बाद आरोपी के वहां आने की बात भी सामने आयी है.

हालांकि, यह जांच का विषय है और केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी आरोपी संजय से जुड़े तमाम तथ्यों व सबूत हासिल करने के लिए कोलकाता आर्म्ड पुलिस फोर्स की चौथी बटालियन के मुख्यालय व बैरक पहुंचे थे. बैरक के उस कमरे की जांच की गयी, जहां आरोपी के घटना के बाद ठहरने की बात सामने आयी थी. वहां से नमूने भी संग्रह किये गये हैं.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी उक्त बैरक में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करेंगे. आरजी कर हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच करने पर यह बात सामने आयी थी कि आरोपी घटनावाली रात करीब 11 बजे उक्त अस्पताल में आया था. कुछ देर बाद वह वहां से चला गया. हालांकि, उसे अगले दिन यानी नौ अगस्त को तड़के करीब चार बजे हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल के पास सीसीटीवी में देखा गया था. वह वहां 30 से 35 मिनट तक रहने के बाद चला गया.

उसी दिन सुबह सेमिनार हॉल से जूनियर महिला चिकित्सक का शव मिला था. इसके अगले दिन यानी 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने संजय को गिरफ्तार कर लिया था.

फिर आरजी कर अस्पताल पहुंचे सीबीआइ अधिकारी

शनिवार को सीबीआइ के अधिकारियों की टीम फिर जांच के लिए आरजी कर मेडिकल अस्पताल पहुंची. अधिकारी अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल पहुंचे, जहां चिकित्सक का शव मिला था. अधिकारियों के साथ थ्रीडी लेजर स्कैनिंग मशीन भी थी. स्कैनर के जरिये सेमिनार हॉल के अलावा हाॅस्पिटल के अलग-अलग हिस्सों की डिजिटल मैपिंग की गयी. साथ ही वहां से अन्य तथ्य संग्रह किये गये. गत शुक्रवार को भी सीबीआइ के अधिकारियों ने घटनास्थल की थ्रीडी लेजर स्कैनिंग मशीन से जांच की थी. एजेंसी के अधिकारी इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुटे हैं. उसी दिन सीबीआइ ने वारदात की जगह पर आरोपी संजय राय के साथ सीन रीक्रिएट भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version