मयना : भाजपा बूथ अध्यक्ष हत्याकांड में एनआइए ने तृणमूल नेता को किया अरेस्ट
मयना में भाजपा नेता विजय कृष्ण भुइयां की हत्या की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नव कुमार मंडल है. मंडल को गत मंगलवार की रात गोड़ामहल इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह लंबे समय से फरार था.
हल्दिया.
मयना में भाजपा नेता विजय कृष्ण भुइयां की हत्या की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नव कुमार मंडल है. मंडल को गत मंगलवार की रात गोड़ामहल इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह लंबे समय से फरार था. पिछले महीने ही उक्त मामले की जांच के तहत एनआइए के अधिकारियों ने पूर्व मेदिनीपुर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. मंडल के आवास पर भी अभियान चलाया गया था, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. अभियान के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ आरोपियों के मकानों को सील भी कर दिया.इसी बीच, गत मंगलवार को मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर गोड़ामहल इलाके में एनआइए ने अभियान चलाया और मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर भुइयां के परिजनों ने कहा कि वे इस मामले से जुड़े तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. इधर, मंडल के परिजनों का दावा कि है कि वह निर्दोष है और उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है.
क्या है मामला : पिछले वर्ष एक मई में मयना के बाकचा के 234 नंबर बूथ के भाजपा अध्यक्ष भुइयां की अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. उनकी लाश उनके घर से कुछ दूरी पर मिली थी. शुरू में मामले की जांच मयना थाना की पुलिस कर रही थी. सटीक जांच नहीं होने का आरोप लगाते हुए व मामले की तफ्तीश एनआइए से कराये जाने की मांग पर भुइयां के परिजनों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट के निर्देश पर एनआइए ने मामले की जांच का जिम्मा संभाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है