टैब घोटाला : चोपड़ा के एक स्कूल का कार्यवाहक प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार

उनपर आरोप है कि उन्होंने घर पर बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने की आड़ में ग्राहकों की बैंकिंग जानकारी चुरायी और धोखाधड़ी की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 1:15 AM

अबतक गिरफ्तार आरोपियों ने मोहम्मद मोफितजुल इस्लाम उर्फ ज्वेल का लिया था नाम नेपाल सीमा पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार कोलकाता. पुलिस ने टैब घोटाले के मास्टरमाइंड के तौर पर उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा के मझियाली हाइस्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल मोहम्मद मोफितजुल इस्लाम उर्फ ज्वेल को गिरफ्तार किया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने घर पर बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने की आड़ में ग्राहकों की बैंकिंग जानकारी चुरायी और धोखाधड़ी की. उन पर छात्रों के बिल के पैसे में भी घालमेल करने का आरोप है. गिरफ्तार व्यक्ति का पुश्तैनी घर चोपड़ा की सीमा पर घिरनी गांव क्षेत्र में स्थित है. शादी के बाद से ही वे और उनकी पत्नी अपने ससुराल चोपड़ा के कचकाली में बने मकान में रह रहे हैं. ज्वेल के ससुर सुल्तान अहमद भुलभुली एमएसके में शिक्षक हैं. वहां उनका एक चाय बागान भी है. बताया जा रहा है कि टैब भ्रष्टाचार मामले की जांच में 2024 के अंत में गिरफ्तारियां शुरू हुईं. कोलकाता और राज्य पुलिस की जांच में चोपड़ा का नाम सामने आया. इसके बाद वहां से एक के बाद एक शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. सभी से पूछताछ में मोहम्मद मोफितजुल इस्लाम उर्फ ज्वेल का नाम सामने आया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में उस स्कूल के एक अन्य शिक्षक को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले नाम सामने आने के बाद से ज्वेल स्कूल से लंबी छुट्टी पर चले गये थे. उन्होंने स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल की जिम्मेदारी एक अन्य शिक्षक इस्माइल को सौंप दी थी. उसने कहा कि वह बीमार हैं, वह इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इस बीच उन्हें गुप्त जानकारी के आधार पर बुधवार को नेपाल सीमा पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्वेल अपने घर पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे. छात्रों के बिल का पैसा वहां जमा किया गया. सूत्रों का दावा है कि ज्वेल राज्यभर में हुए भ्रष्टाचार के पीछे मास्टरमाइंड हैं. अन्य लोगों को ज्वेल द्वारा काम पर रखता था. इस बार जांचकर्ता गिरफ्तार व्यक्ति से हिरासत में पूछताछ करके भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version