भाटपाड़ा में फायरिंग मामला : गिरफ्तार आरोपियों को 11 दिनों की पुलिस हिरासत

भाटपाड़ा में भाजपा नेता की कार पर बुधवार को हुई थी फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:50 PM

भाटपाड़ा में भाजपा नेता की कार पर बुधवार को हुई थी फायरिंग बैरकपुर. भाजपा द्वारा बुधवार को 12 घंटे के बुलाये गये बंद के दौरान उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाडी पर फायरिंग हुई थी. इस घटना में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से सभी को गिरफ्तार किया. इधर, गिरफ्तार लोगों का आरोप है कि प्रियागु पांडे ने ही उन्हें गोली चलाने के लिए कहा था. हालांकि प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया कि जगदल के विधायक कहने पर उन आरोप लगाये जा रहे हैं. उन्होंने घटना की एनआइए से जांच की मांग पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मालूम हो कि आरजी कर की घटना और नवान्न अभिमान के दौरान लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा द्वारा बुधवार को बुलाये गये 12 घंटे बंद के दौरान भाटपाड़ा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. इसी दौरान भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर छह राउंड फायरिंग की गयी थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version