बद से बदतर होता जा रहा राज्य सरकार का रुख : राज्यपाल
आरजी कर अस्पताल में पिछले महीने एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच, गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्थिति से निबटने के तरीके को लेकर राज्य प्रशासन की आलोचना की.
कोलकाता.
आरजी कर अस्पताल में पिछले महीने एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच, गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्थिति से निबटने के तरीके को लेकर राज्य प्रशासन की आलोचना की. डॉ बोस ने टिप्पणी की कि राज्य सरकार का रुख ””बद से बदतर होता जा रहा है.”” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि व्यवस्था में जनता के विश्वास की कमी के कारण ही हाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. उन्होंने कहा : आज मैं पश्चिम बंगाल में, खासकर प्रशासन में, जो देख रहा हूं, वह बद से बदतर होता जा रहा है. उन्हें यह समझना चाहिए कि दो गलत चीजें, गलत ही रहेंगी. भले ही वे परस्पर विरोधाभासी ही क्यों न हों. सरकार को कार्रवाई करनी होगी और लोगों को विश्वास में लेना होगा. सजा दी जानी चाहिए. डॉ बोस ने कहा कि बंगाल के लोगों को अब यह नहीं लगता कि वे सरकार से न्याय की उम्मीद कर सकते हैं और यह भावना व्यापक विरोध प्रदर्शनों में परिलक्षित होती है.उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को अब नहीं लगता कि वे सरकार से न्याय की उम्मीद कर सकते हैं. यह भावना बुधवार को देर रात तक आयोजित मोमबत्ती जुलूस सहित व्यापक विरोध प्रदर्शनों में परिलक्षित होती है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि वे सरकार से न्याय की उम्मीद कर सकते हैं. अब, यह भावना नहीं है. यही बात बुधवार रात हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन में भी दिखी. गौरतलब है कि आरजी कर घटना के विरोध में 14 अगस्त की तरह बुधवार रात में फिर महानगर सहित पूरे बंगाल में महिलाएं और आम लोगों ने सड़क पर उतर कर न्याय की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है