रेलवे लाइन से युवक का शव बरामद
अगले दिन सुबह बंडेल जीआरपी ने पांडुआ और खन्यान के बीच रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया
हुगली. पांडुआ के रौजापाड़ा निवासी प्रीतम दास (19) विगत 11 फरवरी की शाम को दोस्तों के साथ महानाद जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन घर नहीं लौटा. अगले दिन सुबह बंडेल जीआरपी ने पांडुआ और खन्यान के बीच रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया. शव का चूंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया और गुरुवार को परिजनों को सौंपा दिया गया. मृतक की बहन प्रियंका दास ने पांडुआ थाने में प्रीतम के दो दोस्तों अभि घोष और कुशल घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने रवींद्र पल्ली निवासी अभि घोष और काजी मोहल्ला निवासी कुशल घोष को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रीतम का पैतृक घर दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र में है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उसकी मां और दो बहनें पांडुआ स्थित ननिहाल में रहती थीं. प्रीतम भी अक्सर वहां आया-जाया करता था. मृतक की मौसेरी बहन रिया कुंडू ने बताया कि प्रीतम नृत्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था, जबकि अभि डीजे बजाता था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. बीते तीन महीनों से प्रीतम सिर्फ अभि की वजह से पांडुआ में रह रहा था. वे दोनों देर रात तक वीडियो कॉल पर बातें करते थे. मुझे लगता है कि समलैंगिक रिश्ते के कारण ही यह घटना हुई. प्रीतम लड़कों को पसंद करता था और अभि के प्रति उसका विशेष लगाव था. उनके बीच कई बार झगड़े भी हुए थे. एक बार तो प्रीतम ने अपने नाखूनों से अभि को खरोंच दिया था. दोनों एक प्रेमी-प्रेमिका की तरह झगड़ते और मनाते थे. लेकिन हाल ही में अभि, प्रीतम को सहन नहीं कर पा रहा था. शायद इसलिए उसने उसकी हत्या कर कर दी. मृतक के रिश्तेदार लक्ष्मण कुंडू ने कहा कि प्रीतम बहुत अच्छा लड़का था. उसकी मौत के लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उधर, हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. परिवार ने पांडुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है