एकतरफा इश्क में अंधे आशिक का इंतकाम, युवती के पिता को मार डाला

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की. घटना से इलाके में तनाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:22 PM

बशीरहाट. मटिया थाना अंतर्गत कोड़ापाड़ा इलाके में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने और युवती की शादी कहीं और करने से नाराज उसके सिरफिरे आशिक ने युवती के पिता की ही हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की. घटना से इलाके में तनाव है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का जब्बार मोल्ला (55) है. जब्बार सब्जी विक्रेता था. आरोपी का नाम नाजिमुद्दीन मोल्ला बताया गया है. वह जब्बार की बेटी से शादी करना चाहता था. बताया जाता है कि आरोपी जब्बार के घर के पास में ही रहता है. उसने शादी के लिए युवती और उसके घरवालों के सामने कई बार प्रस्ताव रखा था. उसने युवती को कई बार प्रेम प्रस्ताव दिया, लेकिन उसने उसे ठुकरा दिया. आरोपी युवती से शादी करना चाहता था. लेकिन, युवती के नहीं राजी होने के कारण घरवालों ने इनकार कर दिया था. इसे लेकर दोनों के परिवार में भी विवाद चल रहा था. आरोप है कि युवक ने इसे लेकर कई बार जब्बार को मारने की धमकी भी दी थी.

मृतक की पत्नी मसूदा बीबी ने कहा कि आरोपी युवक उनकी बेटी से शादी करने के काफी समय से परेशान कर रहा था. युवती भी उससे शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण वे राजी नहीं हुए. हर दिन परेशान होने के कारण अंत में घरवालों ने गत रविवार को युवती की शादी दूसरी जगह कर दी. इसका पता चलने के बाद से ही आरोपी जब्बार के घरवालों से नाराज था. मंगलवार रात जब्बार हासनाबाद से सब्जी बेच कर ट्रेन से लौट रहे थे. मालतीपुर स्टेशन उतर कर रेलवे लाइन से होकर कोड़ापाड़ा स्थित घर जाने के दौरान ही आरोपी युवक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर उनके पास मौजूद रुपये और सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनकी मौत की खबर मिलने पर ग्रामीणों ने नाजिमुद्दीन के घर पर तोड़फोड़ किया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version