स्टेडियम के बाहर जमा होने का आह्वान करना पड़ा भारी
सॉल्टलेक के युवा भारती क्रीड़ांगन में रविवार को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच खेले जाने वाले फाइलन मैच को रद्द किये जाने पर स्टेडियम के बाहर फुटबॉल समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी.
पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, कोर्ट ने छोड़ासंवाददाता, हावड़ा . सॉल्टलेक के युवा भारती क्रीड़ांगन में रविवार को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच खेले जाने वाले फाइलन मैच को रद्द किये जाने पर स्टेडियम के बाहर फुटबॉल समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी. समर्थकों ने आरजी कर की घटना का विरोध करते हुए ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाये थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसी क्रम में स्टेडियम के सामने इकट्ठा होने का आह्वान करने पर सांतरागाछी थाने की पुलिस ने रविवार को ही एक युवक को अपने हिरासत में ले लिया था. बताया जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया के जरिये खेल प्रेमियों को स्टेडियम के बाहर आने का आह्वान किया था. यही कारण दिखाते हुए सांतरागाछी थाने की पुलिस ने शरतपल्ली इलाके के रहने वाले रजतशुभ्रा नंदी (26) को रविवार दोपहर को घर से थाने ले आयी. इसके बाद सांतरागाछी थाने की पुलिस ने युवक को रात 12 बजे विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. युवक के बताया कि इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गयी. सोमवार को युवक के पिता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी. इसके बाद विधाननगर की पुलिस ने निजी मुचलके पर युवक को रिहा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है