शादी में मेहमानों के लिए खाना लेकर नहीं पहुंचा कैटरर, कंपनी का अधिकारी गिरफ्तार
550 अतिथियों को शादी में खाना खिलाने के लिए दिये गये थे 5.91 लाख रुपये
550 अतिथियों को शादी में खाना खिलाने के लिए दिये गये थे 5.91 लाख रुपये
कोलकाता. बेटी की शादी में कैटरिंग के जरिये मेहमानों को खाना परोसने के लिए युवती के पिता से लिए पांच लाख 91 हजार रुपये एडवांस लेकर शादी के दिन कैटरिंग सेवा न देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक कैटरिंग कंपनी के मैनेजर को गरियाहाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम रंगन नियोगी बताया गया है. मंगलवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. वहां उसे 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गत 27 नवंबर को तय की गयी थी. शादी के लिए 550 लोगों को आमंत्रित किया गया था. सरकारी वकील दिव्येंदु भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग 550 लोगों के खानपान के लिए पांच लाख 91 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान आरोपी कैटरर संस्था के अधिकारी को किया गया था, लेकिन शादी के दिन कैटरिंग कंपनी के एक भी लोग खाना के साथ नहीं आये. इसके कारण शिकायतकर्ता समेत घर के सभी सदस्यों को उन 550 अतिथियों को खाना खिलाने में काफी दिक्कत हुई.
आमंत्रित अतिथि भी परेशान हुए. इसके बाद गरियाहाट थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने जांच कर रंगन नियोगी नाम के कैटरिंग कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया.
उससे धोखाधड़ी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है