15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर दिलीप व डिंडा को केंद्रीय नेतृत्व ने किया सतर्क

जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष व विधायक अशोक डिंडा को सतर्क किया है. गुरुवार को को पार्टी की बैठक में प्रदेश भाजपा के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने इसे लेकर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इससे नाराज है. भाजपा राज्य कमेटी की बैठक में अमित मालवीय के साथ पर्यवेक्षक मंगल पांडेय सहित प्रदेश के अन्य नेता मौजूद रहे.

कोलकाता.

जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष व विधायक अशोक डिंडा को सतर्क किया है. गुरुवार को को पार्टी की बैठक में प्रदेश भाजपा के सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने इसे लेकर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इससे नाराज है. भाजपा राज्य कमेटी की बैठक में अमित मालवीय के साथ पर्यवेक्षक मंगल पांडेय सहित प्रदेश के अन्य नेता मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में अमित मालवीय ने साफ कर दिया कि जूनियर डॉक्टरों को लेकर कोई भी टिप्पणी न करें. जो भी बोलना है, वह पार्टी प्रवक्ता ही बोलेंगे. विधायक डिंडा ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर कहा था कि वह अपने स्वार्थ के लिए आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, दिलीप घोष ने जूनियर डॉक्टरों को लेकर कहा था कि इतना नाटक कर क्या लाभ हुआ. जिनका तबादला हुआ, उन्हें प्रमोशन मिल गया. मोमबत्ती जला कर व ताली बजाकर कुछ लाभ नहीं हुआ है. फिर क्यों डेढ़ महीने तक लोगों ने कष्ट उठाया. बयानबाजी के बाद जूनियर डॉक्टरों व भाजपा के बीच दूरी बढ़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें