14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम की तुलना में राज्य के चाय श्रमिकों की स्थिति बेहतर

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने उक्त बातें कहीं

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने उक्त बातें कहीं कोलकाता. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि असम के चाय बागानों के श्रमिकों की तुलना में राज्य के चाय श्रमिक बेहतर स्थिति में हैं. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने बताया कि राज्य पंजीकृत चाय बागानों की संख्या 289 है. इनमें से 21 में ठीक तरह से उत्पादन नहीं हो रहा है. 11 चाय बागानों के खिलाफ कोर्ट में मामले चल रहे हैं. वाममोर्चा के शासनकाल में चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 77 रुपया थी, जो अब बढ़ कर 250 रुपये हो गयी है. राज्य में चाय श्रमिकों की संख्या तीन लाख 78 हजार 283 है. इस बार सभी चाय श्रमिकों को 16 फीसदी बोनस मिला है. मंत्री ने बताया कि राज्य के प्रत्येक चाय श्रमिक को प्रति माह 35 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाता है. जबकि असम में चाय श्रमिकों को नौ रुपये की दर से एक महीने में 20 किलो चावल मिलता है. पश्चिम बंगाल के चाय बागानों में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाता है. शुभेंदु अधिकारी ने पूछा था कि राज्य के चाय श्रमिक असम क्यों जाते हैं? असम की तरह यहां 20 फीसदी बोनस क्यों नहीं दिया गया है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें