शिवपुर कांड : छोटे बच्चे की हालत गंभीर वोकल कॉर्ड को पहुंचा गहरा नुकसान

शिवपुर थाना अंतर्गत बेताईतला इलाके में एक महिला ने अपने दो बेटों का गला दबाकर फांसी लगा ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:26 AM

मां के इलाज के लिए पति ने लिया था कर्ज, इस कारण दंपती के बीच होती थी कलह

संवाददाता, हावड़ा

शिवपुर थाना अंतर्गत बेताईतला इलाके में एक महिला ने अपने दो बेटों का गला दबाकर फांसी लगा ली थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने रूबी झा और उसके बड़े बेटे चिराग झा (11) को मृत घोषित कर दिया था, जबकि छोटे बेटे यश झा (4) की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. यश का आंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह आइसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके गले में दबाव पड़ने के कारण उसके वोकल कार्ड को काफी क्षति पहुंची है. उसकी हालत बेहद संगीन है. वोकल कार्ड को ठीक होने में काफी समय लगेगा. वहीं, पुलिस मृतका के पति प्रदीप झा से पूछताछ कर रही है. प्रदीप हावड़ा सिटी पुलिस में ही कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में इस घटना के पीछे आर्थिक तंगी का कारण सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, प्रदीप को हाल ही में पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी. उसके पिता महादेव झा पुलिस विभाग में चालक के पद पर थे. पिता की मौत के बाद प्रदीप को उक्त विभाग में नौकरी मिली. पुलिस को दिये गये बयान में प्रदीप ने बताया है कि मां के इलाज के लिए उसे कर्ज लेना पड़ा था. कर्ज चुकाने के लिए उसने पत्नी के गहनों को भी गिरवी रखा था. पिछले महीने फ्लैट भी बेच दिया. इसी बात को लेकर घर में कलह होती थी. आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. शुक्रवार को सुबह प्रदीप ऑफिस चला गया. ऑफिस जाने के पहले भी दंपती के बीच अनबन हुई थी. दोपहर को फोन पर भी दोनों किसी बात पर उलझ गये थे, लेकिन प्रदीप को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पत्नी इतना भयावह कदम उठा लेगी. ड्यूटी से घर आने के बाद दरवाजा नहीं खोलने पर प्रदीप ने पुलिस को खबर दी. दरवाजे को तोड़ा गया. कमरे के अंदर पत्नी फंदे से लटक रही थी, जबकि दोनों बेटे अचेत हालत में पड़े थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मां और बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version