नेशनल डिजाॅस्टर मैनेजमेंट फंड से निगम को मिला “500 करोड़
महानगर में खालों की ड्रेजिंग, छह तालाबों की खुदाई के लिए व लॉकगेट के निर्माण के लिए कोलकाता नगर निगम को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फंड से 500 करोड़ मिला है.
संवाददाता, कोलकाता
महानगर में खालों की ड्रेजिंग, छह तालाबों की खुदाई के लिए व लॉकगेट के निर्माण के लिए कोलकाता नगर निगम को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फंड से 500 करोड़ मिला है.
इस राशि से महानगर में स्थित सभी खालों की ड्रेजिंग के साथ दही घाट इलाके में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन और लॉक गेट का निर्माण किया जायेगा. पंपिंग स्टेशन व लॉक गेट के निर्माण पर 132 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं खालों के दोनों तरह पौधरोपण किया जायेगा. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को निगम में हुए मेयर इन काउंसिल की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुआ हुआ है. साथ ही वर्ष 2026 के मार्च महीने तक निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है