26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेले में बढ़ता जा रहा पुस्तक प्रेमियों का क्रेज

इसी दिन पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड ने यह जानकारी दी.

अब तक पहुंचे 14.5 लाख लोग कोलकाता. सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क में आयोजित 48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में हर रोज भीड़ बढ़ती जा रही है. 28 जनवरी से नौ फरवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में मंगलवार तक 14.5 लाख पुस्तक प्रेमी पहुंचे. इसी दिन पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड ने यह जानकारी दी. गिल्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को ही सिर्फ डेढ़ लाख पुस्तक प्रेमी पहुंचे. एसएफआइ के स्टॉल से तिरपाल चोरी का आरोप ः पुस्तक मेले में एसएफआइ के छात्र संग्राम के स्टॉल से तिरपाल चोरी का आरोप सामने आया है. वामपंथी छात्र संगठन का आरोप है कि 40,000 रुपये से अधिक की लागत से स्टॉल लगाये गये हैं. पुलिस की टीम लगातार पुस्तक मेले की सुरक्षा को लेकर नजरदारी रख रही है. इसके बावजूद कैसे तिरपाल की चोरी हुई, यह समझ से परे है. इस संबंध में एसएफआइ राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष शुभजीत सरकार ने कहा कि वह हर साल पुस्तक मेले में स्टॉल लगाते हैं. इतना पैसा खर्च होने के बावजूद चोरी हुई. सोमवार रात को तिरपाल लगाकर स्टॉल बंद करके गये थे. मंगलवार सुबह देखा गया कि तिरपाल ही गायब है. ऐसा ही रहा, तो आगे कहीं किताबें न गायब हो जायें. ज्योत्सना दत्ता की पुस्तक ”अभिमानी” का विमोचन : कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का आगाज हो चुका है. जो इन दिनों पुस्तक प्रेमियों का प्रमुख अड्डा बना हुआ है. पुस्तक मेले में आनंद प्रकाशन की ओर से ””अभिमानी”” पुस्तक का लोकार्पण किया गया है. अभिमानी की लेखिका ज्योत्सना दत्ता हैं. पुस्तक में कुल 104 पन्ने हैं, जबकि इसकी कीमत 200 रुपये रखी गयी है. पाठकों के लिए 50 प्रतिशत की छूट पर फिलहाल यह पुस्तक आनंद प्रकाशन के स्टॉल नंबर 481 पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें