24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी को सुनायी फांसी की सजा

तिलजला में बच्ची के यौन शोषण व हत्या का मामला

अलीपुर की विशेष पॉक्सो अदालत ने घटना को ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ कहा तिलजला में बच्ची के यौन शोषण व हत्या का मामला कोलकाता. अलीपुर की विशेष पॉक्सो अदालत ने शहर के तिलजला इलाके में सात साल की बच्ची से यौन शोषण एवं उसकी हत्या के मामले में गुरुवार को दोषी आलोक कुमार साव को फांसी की सजा सुनायी. इससे पहले अदालत ने बुधवार को आरोपी आलोक कुमार साव को दोषी करार दिया था. घटना 26 मार्च, 2023 को तिलजला इलाके में हुई थी. बच्ची के परिजनों ने बताया कि सुबह वह अपने कमरे से कचरा फेंकने के लिए नीचे उतरी थी. इसके बाद से वह लापता हो गयी. शोर-शराबे के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर बच्ची के शव को उस मकान की दूसरी मंजिल के फ्लैट से बरामद कर लिया. बच्ची का शव गैस सिलेंडर के बगल में बोरे में रखा हुआ था. मामला एक साल से अलीपुर कोर्ट में लंबित था. अपना फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश सुदिप्तो भट्टाचार्य ने इस मामले को ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ करार दिया. अदालत ने टिप्पणी कर कहा कि, यह जघन्य नहीं, अति जघन्य घटना है. यह दुर्लभ से दुर्लभतम मामला है. सात साल की बच्ची, जिसकी खेलने-कूदने की उम्र थी, वह खुद के बचाव के लायक भी नहीं हुई थी. खेलने की उम्र में एक वहशी व्यक्ति के नापाक इरादों ने एक मासूम की जान चली गयी. सरकारी वकील माधवी घोष माइति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, जब किसी युवती के साथ इस तरह की अत्याचार की घटना होती है, तो कई लोग उसके कपड़ों या चरित्र पर उंगली उठाते हैं. यहां बात सात साल की मासूम बच्ची की है! पीड़िता की खेलने की उम्र थी, वह बचना चाहती थी. उसकी हत्या काफी क्रूर तरीके से की गयी. उसका मुंह दबाकर दोषी व्यक्ति उसे अपने कमरे में ले गया, वहां उसके साथ यौन शोषण किया. उस बच्ची में जीने की अदम्य इच्छा थी. उसने खुद के बचाव के लिए दोषी करार व्यक्ति का हाथ काट लिया था. वह बचने के लिए छटपटा रही थी. लेकिन अपनी उम्र से काफी बड़े व्यक्ति के इरादों के सामने उसकी एक न चली. यह दुर्लभ से भी दुर्लभतम मामला है. सात साल की बच्ची ने अपनी जान बचाने के लिए पूरी कोशिश की थी गौरतलब है कि, 26 मार्च 2023 की सुबह सात वर्षीय बच्ची कचरा फेंकने के लिए फ्लैट से नीचे उतरी थी. इसके बाद वह लापता हो गयी. शुरुआत में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया. बाद में जब आवास की तलाशी ली गयी तो दूसरी मंजिल में एक फ्लैट से एक बोरे में बच्ची का शव बरामद हुआ. बच्ची के साथ यौन शोषण किया गया था. जांच में पता चला कि कचरा फेंककर लौटते समय दोषी करार व्यक्ति ने बच्ची का हाथ पकड़कर अपने कमरे में खींच लिया और उसका यौन शोषण किया. इसके बाद व्यक्ति ने बच्ची की हत्या कर दी. इस घटना के खुलासे के बाद आरोपी को सख्त सजा दिलाने एवं बच्ची के लिए न्याय की मांग पर पार्क सर्कस, तिलजला एवं तपसिया इलाके में बड़ा प्रदर्शन किया गया था. पुलिस को स्थिति सामान्य करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें