कृष्णानगर : मृतका ने कई दोस्तों से की थी बातचीत !
कल्याणी वारदात की रात मृतका ने अपने कई दोस्तों से बातचीत की थी. गिरफ्तार प्रेमी के साथ भी उसकी बात हुई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला
प्रतिनिधि, कल्याणी
वारदात की रात मृतका ने अपने कई दोस्तों से बातचीत की थी. गिरफ्तार प्रेमी के साथ भी उसकी बात हुई थी. पुलिस इसकी जांच में जुटी है. एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसका परीक्षण पुलिस कर रही है. यह जानकारी शुक्रवार को कृष्णनगर पुलिस जिला के सुपर अमरनाथ ने दी. बता दें कि घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) का भी गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व स्वयं पुलिस सुपर कर रहे हैं.
शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और नमूना संग्रह किया. इसके बाद पुलिस सुपर ने जांच की अग्रगति को लेकर बताया कि गुरुवार को प्लास्टिक की जो बोतल मिली थी, उसमें केरोसिन की गंध मिली है. जिस जगह से युवती का शव बरामद किया गया था, उसी जगह पर घटना होने की आशंका है.
शनिवार या रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जायेगी. इसके बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है. घटना वाली रात मृतका ने कई दोस्तों से बात की थी, जिसकी जांच की जा रही है. मृतका के व्हाट्सअप में जो ऑडियो क्लिप मिला है, उसका भी परीक्षण कराया जा रहा है. आवाज मृतका की है या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है