महिला आयोग का प्रतिनिधिमंडल मृतका के परिजनों से मिला

आयोग की अध्यक्ष अर्चना मजूमदार ने मृतका के परिजनों से बातचीत की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:04 AM

संदेशखाली में तालाब से युवती का शव बरामद होने का मामला बशीरहाट. संदेशखाली के नजाट थाना अंतर्गत कालीनगर के घोषपुर निवासी एक आदिवासी युवती का शव उसके लापता होने के तीन दिनों बाद शनिवार सुबह एक तालाब से बरामद हुआ था. घटना की जानकारी होने के बाद रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल इलाके में पहुंचा. आयोग की अध्यक्ष अर्चना मजूमदार ने मृतका के परिजनों से बातचीत की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने पुलिस की भूमिका एवं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाये. साथ ही पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी. अर्चना मजूमदार ने आरोप लगाया है कि युवती के लापता होने के बाद ही परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया. पुलिस ने यदि त्वरित कार्रवाई की होती, तो ऐसी घटना नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version