फिर उठी कुणाल घोष को राज्यसभा भेजने की मांग
फिर उठी कुणाल घोष को राज्यसभा भेजने की मांग
कोलकाता. आरजी कर कांड के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफे व राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा के बाद ही तृणमूल के एक वर्ग ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने लगे. साथ ही कुछ ने सोशल मीडिया पर ऐसी मांग की कि वे पूर्व सांसद व पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष को फिर राज्यसभा में देखना चाहते हैं. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर सांसद रहते जवाहर सरकार ने पार्टी व लोगों के लिए क्या किया? ऐसे में उन्होंने राज्यसभा में फिर श्री घोष को भेजने की मांग की. वहीं, कुणाल ने ऐसे पोस्ट करनेवालों को संदेश दिया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया : कृपया जवाहर सरकार के इस्तीफे से संबंधित या उनसे संबंधित किसी भी पोस्ट में मेरे नाम का उल्लेख न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है