दो युवकों की कोशिश से बची चील की जान
घायल एक चील को लेकर चुंचुड़ा के राज्य पशु स्वास्थ्य केंद्र में दो युवक, अर्घ्य दे और अंजन घोष पहुंचे. वहां पशु चिकित्सक जयजीत मित्रा ने इंजेक्शन और दवाओं के जरिये चील का इलाज किया और उसे स्वस्थ किया.
हुगली. घायल एक चील को लेकर चुंचुड़ा के राज्य पशु स्वास्थ्य केंद्र में दो युवक, अर्घ्य दे और अंजन घोष पहुंचे. वहां पशु चिकित्सक जयजीत मित्रा ने इंजेक्शन और दवाओं के जरिये चील का इलाज किया और उसे स्वस्थ किया. अर्घ्य और अंजन ने बताया पियारा बागान के मैदान में अक्सर चील तालाब के किनारे चूहे पकड़ने आती हैं. बुधवार को एक चील को कुत्ते ने घायल कर दिया. उसके पंख में चोट लगने से वह उड़ने में असमर्थ हो गयी थी. उसे उठाकर पशु अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद अब वह थोड़ी स्वस्थ है. पूरी तरह से ठीक होने के बाद वन विभाग के कर्मी उसे फिर से उड़ा देंगे. चिकित्सक जयजीत मित्रा ने कहा कि जब चील को अस्पताल लाया गया, उसकी हालत बेहद खराब थी. उसे दो इंजेक्शन और ओरल ड्रॉप्स दिये गये. कुछ समय बाद वह ठीक होने लगी. उसने उड़कर पास के एक कमरे में जाकर आराम किया. कुछ और दवाएं दी गयीं हैं. इससे दो-तीन दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगी.
चील की उम्र करीब पांच साल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है