24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर षष्ठी से धरना पर बैठेंगे परिजन

आरजी कर कांड. सोदपुर में पीड़िता के घर के पास बनाया गया धरना मंच

आरजी कर कांड. सोदपुर में पीड़िता के घर के पास बनाया गया धरना मंच सोदपुर. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर उसके परिजन अब दुर्गापूजा में घोला थाना अंतर्गत सोदपुर के नाट्यगढ़ इलाके में घर के पास ही मंच तैयार कर वहां चार दिनों तक धरना देंगे. इसके लिए दुर्गापूजा के षष्ठी से लेकर चार दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. धरने में मृतका के माता-पिता समेत अन्य परिजन भी रहेंगे. पीड़िता की मां ने कहा कि तीन साल पहले उनकी बेटी ने घर में दुर्गापूजा शुरू की थी. प्रतिमा घर के गैरेज में रखी गयी थी. हर साल घर रोशनी से जगमगा उठता था, लेकिन इस बार अलग अंदाज में पूजा मनेगी. पिता का कहना है कि हर साल घर रोशनी और ढाक से गूंज उठता था. वहां इस बार वह रोशनी नहीं रहेगी. ना ही ढाक बजेंगे. इस बार बेटी को खोने का गम है. घर के सामने ही धरना मंच कर धरना देंगे. जो आना चाहते हैं, आ सकते हैं. लेकिन इस मंच को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं. राजनीतिक लोग आने चाहें, तो आ सकते हैं. लेकिन मंच पर उनका स्थान नहीं होगा. मृतका की मां ने कहा कि राज्य सरकार को पहले ही मांगें पूरी करने के लिए एक समय दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने इन मांगों को पूरा नहीं किया. आंदोलनकारियों के लिए बायो टॉयलेट की व्यवस्था तक नहीं की गयी. मृतका की मां ने जयनगर व पटाशपुर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर सरकार मानवीय तरीके से नहीं सोचेगी, तो जयनगर व पटाशपुर जैसी घटनाएं होती रहेंगी. एक मां होने के नाते मुख्यमंत्री से जानना चाहती हूं कि अस्पताल के अंदर मेरी बेटी के साथ वह घटना कैसे घटी? अगर अस्पताल के अंदर ऐसा है, तो सुरक्षा कहां है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें