इंसाफ के लिए अब सुप्रीम कोर्ट जा रहा मृतका का परिवार

मृतका के परिवार का दावा है कि इस घटना में सिर्फ सिविक वाॅलंटियर ही नहीं शामिल है, बल्कि इस मामले में और लोग भी शामिल हैं, उन्हें खोज कर निकालना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:37 AM

परिवार का दावा- घटना में और लोग भी हैं शामिल, उन्हें खोज कर निकालना होगा बैरकपुर. आरजी कर मामले में रेप व हत्या की शिकार हुई जूनियर महिला डॉक्टर का परिवार अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है. मृतका के परिवार का दावा है कि इस घटना में सिर्फ सिविक वाॅलंटियर ही नहीं शामिल है, बल्कि इस मामले में और लोग भी शामिल हैं, उन्हें खोज कर निकालना होगा. परिवार का कहना है कि वे नये सिरे से जांच नहीं चाहते, बल्कि आगे की जांच की मांग कर सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. हालांकि अभी पीड़ित परिवार ने याचिका दायर नहीं की है. मृत महिला जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने पहले निचली अदालत में 57 पन्नों का बयान दाखिल किया था. मृतका के पिता ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. इससे पहले, मृतका के माता-पिता ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सअी परिवार ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर ही लापरवाही का आरोप लगाया था. नयी सिरे से जांच का अनुरोध किया था. हाइकोर्ट ने इस पर सीबीआइ की स्थिति जानना चाहा. इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को है. पीड़ित परिवार का कहना है कि वे लोग आगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही याचिका दाखिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version