मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए युवती ने फर्जी दस्तावेज दिया

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए एक युवती ने आवेदन किया था. उसने जो दस्तावेज जमा किया था, उसे देख सरकारी कर्मियों को संदेह हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:55 AM

कोलकाता. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए एक युवती ने आवेदन किया था. उसने जो दस्तावेज जमा किया था, उसे देख सरकारी कर्मियों को संदेह हुआ. जांच करने के लिए चुनाव कार्य से जुड़े कर्मी जब उसके बताये ठिकाने पर पहुंचे, तो युवती के पिता के बारे में लोगों से जानकारी ली. दस्तावेज में पिता के तौर पर जिनका नाम था, वह युवती का पिता नहीं निकला. उक्त वृद्ध ने बताया कि उन्होंने इस युवती का नाम तक नहीं सुना है. यह घटना मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा की है. युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. चुनाव आयोग के कर्मियों ने इसकी जानकारी बीडीओ को दी. ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र भी दस्तावेज के साथ जमा किया था. स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बताया कि इस तरह का कोई प्रमाण पत्र यहां से जारी नहीं किया गया है. बीडीओ द्वारा जारी एक फर्जी दस्तावेज भी जमा किया गया था. बीडीओ ने बताया कि ऐसा कोई दस्तावेज यहां से जारी नहीं किया गया है. युवती लापता बतायी जा रही है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. हरिहरपाड़ा के स्वरूपनगर के निवासी वृद्ध से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. वृद्ध को युवती ने अपना पिता बताया था. वृद्ध ने बताया कि वह बारे में कुछ नहीं जानते हैं. बहरमपुर के महकमा शासक शुभंकर राय ने कहा कि वोटर तालिका में नाम दर्ज कराने के लिए जो दस्तावेज जमा किया था, वह फर्जी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version