ब्लैकमेल व धमका कर किशोरी से कई बार किया दुष्कर्म
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में एसिड हमले एवं माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर एक किशोरी से कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
आरोपी युवक गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र की घटना
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में एसिड हमले एवं माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर एक किशोरी से कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम सूर्य दास है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता नौवीं कक्षा की छात्रा है.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी नाबालिग लड़की के घर के पास में ही रहता है. स्कूल आने-जाने के क्रम में वह अक्सर उसे परेशान करता था. आरोप है कि युवक ने एक दिन स्कूल से घर जाने के दौरान किशोरी को उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. इस दौरान अपने मोबाइल से पीड़िता की अश्लील तस्वीरें व वीडियो भी बना ली.
इसके बाद उक्त तस्वीरों व वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसने छात्रा से कई बार दुष्कर्म किया. घटना के बारे में किसी को बताने पर एसिड हमले की भी धमकी दी. इस बीच, आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई. घरवालों के पूछने पर किशोरी ने पूरी बात बतायी. फिर गुरुवार रात को आरोपी के खिलाफ बारुईपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
पीड़िता की मां ने बताया कि वह और उसके पति रोजाना सुबह काम पर निकल जाते हैं. उनकी बेटी घर में अकेले ही रहती है. इसी का फायदा उठाकर युवक ने उनकी बेटी से लगातार दुष्कर्म किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, बारुईपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है