जीवित हालत में युवती के शरीर में लगायी गयी थी आग

हत्या के बाद नहीं, बल्कि जीवित हालत में ही युवती के शरीर में आग लगायी गयी थी. गुरुवार को कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद चिकित्सक सौम्य ज्योति बंद्योपाध्याय ने ये बातें कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 2:07 AM
an image

कृष्णानगर हत्याकांड

पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने दी जानकारी

रेप को लेकर अभी नहीं हुई है पुष्टि, डॉक्टरों ने कहा : अभी बाकी है कुछ जांच

आरोपी ने घटना में शामिल होने से किया इंकार, सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

प्रतिनिधि, कल्याणी

हत्या के बाद नहीं, बल्कि जीवित हालत में ही युवती के शरीर में आग लगायी गयी थी. गुरुवार को कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद चिकित्सक सौम्य ज्योति बंद्योपाध्याय ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जीवित अवस्था में ही युवती (छात्रा) को जलाया गया था. इसका प्रमाण मिला है, जबकि एसिड या अन्य किसी रसायन से युवती को जलाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ जांच बाकी है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. युवती के साथ कथित दुष्कर्म को लेकर चिकित्सक ने कहा कि कुछ रसायनिक परीक्षण अभी बाकी हैं. जब तक ये पूरा नहीं हो जाते, तब तक इस बाबत कुछ नहीं कहा जा सकता है. झुलसने से शरीर में काफी क्षति होती है. घटना को लेकर पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पुलिस जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है. उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की है. इसके लिए जरूरत पड़ने पर हाइकोर्ट भी जा सकते हैं. वहीं, गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश करने पर उसे सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अदालत में जाते समय आरोपी ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इंकार किया. आरोपी ने दावा किया कि जब यह घटना हुई, उस समय वह घटनास्थल पर ही मौजूद नहीं था. आरोपी के माता-पिता ने भी कहा कि उसका बेटा निर्दोष है. पोस्टमार्टम होने के बाद कृष्णानगर पुलिस जिले के सुपर के अमरनाथ ने कहा कि पीड़िता के परिजनों के मुताबिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. अस्पताल के एक सीनियर अटॉप्सी सर्जन भी मौजूद रहे. सर्जन ने पीड़िता के परिजनों से भी बात की है. शुक्रवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञ आयेंगे. उम्मीद है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों के आने के बाद दो दिन में ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल जायेगी. शव के अंतिम संस्कार में पुलिस पूरी मदद करेगी. आरोपी को सात दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version