सीबीआइ की जांच ने प्रमाणित किया सरकार सही राह पर थी
रविवार को बारासात ब्लॉक दो के केमिया खामारपाड़ा जिरानगाछा इमारी स्कूल ग्राउंड में विजया सम्मिलनी से ही चुनावी प्रचार शुरू हुआ.
बशीरहाट. हाड़ोवा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही पार्टी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. रविवार को बारासात ब्लॉक दो के केमिया खामारपाड़ा जिरानगाछा इमारी स्कूल ग्राउंड में विजया सम्मिलनी से ही चुनावी प्रचार शुरू हुआ. मौके पर खाद्य मंत्री रथीन घोष ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया. मौके पर बैरकपुर के तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि आरजी कर कांड की जांच में सीबीआइ ने प्रमाणित कर दिया है कि राज्य सरकार सही राह पर थी. विरोधियों द्वारा इस मुद्दे को लेकर लोगों को भ्रमित करने के सारे प्रयास व्यर्थ साबित हुए. सांसद पार्थ भौमिक ने विरोधी दलों माकपा और भाजपा पर भी निशाना साधा. साथ ही सबको एकजुट होकर चुनाव लड़ने की सलाह दी. मालूम रहे कि प्रत्याशी की घोषणा से पहले ही इस सीट पर तृणमूल में भूमिपुत्र उम्मीदवार को लेकर पोस्टर लगाये गये थे. इसके बाद तृणमूल ने इस सीट से बशीरहाट से स्वर्गीय तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इस्लाम के मझले बेटे शेख रबीउल इस्लाम को उतारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है