जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक पर फिर विचार करेगी सरकार : चंद्रिमा
आरजी कर कांड. शनिवार को वार्ता के लिए तीन घंटे तक इंतजार करती रहीं सीएम
आरजी कर कांड. शनिवार को वार्ता के लिए तीन घंटे तक इंतजार करती रहीं सीएम कोलकाता.आरजी कर मामले को लेकर आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों एवं मुख्यमंत्री के बीच शनिवार को होनेवाली वार्ता रद्द हो गयी. जूनियर डॉक्टरों ने पहले बैठक का लाइव प्रसारण करने की शर्त रखी थी, जिसे सरकार ने मानने से इंकार कर दिया. बाद में वे बिना लाइव प्रसारण व वीडियो रिकॉर्डिंग के भी बैठक के लिए तैयार हो गये. लेकिन आखिर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने उन्हें यह कह कर लौटा दिया है कि अब रात अधिक हो गयी है, बैठक नहीं हो सकती. सरकार के इस रवैये पर जूनियर डॉक्टरों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. इस मुद्दे पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेसवार्ता कर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आवास के सामने जूनियर डॉक्टरों को समझाती रहीं. पर वे बैठक के लिए तैयार नहीं हुए. सीएम शाम छह बजे से रात नौ बजे तक कालीघाट स्थित अपने आवास पर जूनियर डॉक्टरों के आने का इंतजार करती रहीं. उनके साथ मुख्य सचिव मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और मैं भी थी. सीएम आवास के बाहर 35 से 40 जूनियर डॉक्टर पहुंचे थे. लेकिन सीएम आवास में इतने लोगों को एकसाथ बैठाने की जगह नहीं है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री बातचीत को राजी थीं. उन्होंने लंबी प्रतीक्षा की, पर जूनियर डॉक्टर अंदर नहीं आये. शाम में बारिश भी हो रही थी. जूनियर डॉक्टर लाइव प्रसारण की मांग पर अड़े थे. मुख्यमंत्री खुद बाहर आयीं और आश्वासन दिया कि हर मिनट की रिकॉर्डिंग की जायेगी. सीएम ने जूनियर डॉक्टरों को भीगते देखा, तो उन्हें अंदर आकर चाय पीने को भी कहा. पर वे नहीं सुने. तब रात के नौ बज रहे थे. रात अधिक होने और खराब मौसम के कारण मुख्य सचिव, गृह सचिव और सीएम ने वापस जाने का फैसला लिया. मंत्री ने कहा कि जब हम जाने लगे, तब जूनियर डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि वे मीटिंग करना चाहते हैं. तब मुख्य सचिव ने उन्हें कहा कि अभी रात के नौ बज रहे हैं. बारिश भी हो रही है. ऐसे में अब आप लौट जायें. बाद में किसी दिन बैठक होगी. चंद्रिमा ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की इच्छा के अनुसार ही सब कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब हम देखेंगे कि बैठक के लिए डॉक्टरों की ओर से कोई आवेदन आता है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है