कोलकाता. बाल दिवस पर गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि इस दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती भी है, जो हमें, हमारे देश के भविष्य के रूप में बच्चों के प्रति उनके दृष्टिकोण की याद दिलाता है. युवा मन के प्रति नेहरू का प्यार हमें एक उज्जवल, सुरक्षित और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है, जहां हर बच्चा आगे बढ़ सके. गुरुवार को वीएमएच ने गोएथे इंस्टीट्यूट के सहयोग से एक विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन कर बाल दिवस मनाया, जिसमें फिल्मों का एक विशेष रूप से क्यूरेटेड सेट पेश किया गया और उसके बाद व्यावहारिक शिक्षा दी गयी. कार्यक्रम को पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने और युवा प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. यह कार्यक्रम राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के दो वर्षों का जश्न मनाने के लिए ‘अपना भारत, जागता बंगाल’ अभियान का एक हिस्सा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है