राज्यपाल की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई
मानहानि केस
मानहानि केस कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व कुछ तृणमूल नेताओं के खिलाफ राज्यपाल ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इस मामले पर अंतरिम आदेश के लिए दायर आवेदन पर कलकत्ता हाइकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. मुख्यमंत्री ने 27 जून को दावा किया था कि महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी कि वे राजभवन जाने से डरती हैं. इसके बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 28 जून को सीएम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. मानहानि के तहत मुकदमा चलाने के लिए न्यायमूर्ति कृष्णा राव ने अपनी अदालत में अनुमति दे दी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सोमवार को सुनवाई की जायेगी. वहीं न्यायमूर्ति कृष्णा राव ने राज्यपाल के वकील को इस बीच मुकदमे में प्रतिवादियों को आवेदन की प्रतियां देने का भी निर्देश दिया. गौरतलब है कि राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने 27 जून को कहा था कि महिलाओं ने मुझे बताया है कि वे राजभवन में हाल ही में हुई घटनाओं के कारण वहां जाने से डरती हैं. उनकी इस टिप्पणी के बाद राज्यपाल ने नाराजगी व्यक्त की थी और इसके बाद उन्होंने अदालत में मानहानि का मामला भी दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है