बैरकपुर के वार्ड 23 की घटना
प्रतिनिधि, बैरकपुर
शराब के नशे में वृद्ध माता-पिता से झगड़ा कर रहे बेटे को शांत कराने गयी वार्ड की पार्षद का शराबी बेटे ने सिर फोड़ दिया. घटना को लेकर बैरकपुर में हंगामा मच गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, शंकर सरकार उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के वार्ड 23 में अपनी पत्नी वंदना और बेटे शुभंकर के साथ रहते हैं. आरोप है कि शुभंकर आये दिन पैसे की मांग को लेकर अपने माता-पिता को प्रताड़ित करता था. रविवार रात भी उपद्रव मचाते हुए उसने माता-पिता को पीटा. खबर तृणमूल पार्षद ज्योति चक्रवर्ती मौके पर पहुंची और उसे शांत कराने की कोशिश की. लेकिन आरोपी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे पार्षद का सिर फट गया. लहूलुहान हालत में पार्षद को बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में दो टांके लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित पार्षद ने कहा कि माता-पिता को पीट रहे बेटे को शांत कराने गयी थी. लेकिन उसने मुझ पर हमला कर दिया. सिर में दो टांके पड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है