चॉपड़ से एक वार में धड़ से सिर किया गया अलग
दत्तपुकुर थाना अंतर्गत छोटो जागुलिया पंचायत अधीन मालियापुर ग्राम में खेत से एक युवक का सिर विहीन शव मिलने की घटना के दो दिन बीत गये, लेकिन अब तक उसके सिर का पता नहीं चल पाया है.
प्रतिनिधि, बारासात.
दत्तपुकुर थाना अंतर्गत छोटो जागुलिया पंचायत अधीन मालियापुर ग्राम में खेत से एक युवक का सिर विहीन शव मिलने की घटना के दो दिन बीत गये, लेकिन अब तक उसके सिर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है. इधर, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि किसी धारदार चॉपड़ से एक ही वार में सिर धड़ से अलग किया गया है. ऐसा लग रहा है.
मालूम हो कि सोमवार सुबह खेत से 40 वर्षीय युवक का सिर विहीन शव मिला था. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. कुछ अंश जले भी थे.
इससे आशंका जतायी जा रही है कि शव को जलाने की कोशिश भी की गयी थी. शव के पास ही खून लगे कई ग्लास, बोतल और खाली चिप्स पैकेट मिले थे. बुधवार को गाइघाटा थाने क्षेत्र से एक महिला मॉर्ग में आयी थी, क्योंकि उसके पति कई दिनों से लापता हैं. लेकिन शव देख कर उसके पति का शव होने से इंकार किया. इधर, पुलिस मृतक की पहचान जानने की कोशिश में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है