9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नबान्न अभियान के दौरान गिरफ्तार हुए आंदोलनकारी की तबीयत बिगड़ी

संग्रामी संयुक्त मंच के सदस्य शुभंकर बनर्जी पुलिस हिरासत में पिछले तीन दिनों से अनशन पर हैं. गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ने पर उसे हावड़ा पुलिस स्टेशन से हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया.

संवाददाता, हावड़ा. संग्रामी संयुक्त मंच के सदस्य शुभंकर बनर्जी पुलिस हिरासत में पिछले तीन दिनों से अनशन पर हैं. गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ने पर उसे हावड़ा पुलिस स्टेशन से हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक, खाना व पानी त्याग देने के कारण उनकी शारीरिक हालत खराब हो गयी है. पुलिस ने उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि हालत में कोई सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता के किसी अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी है. गत मंगलवार को छात्र समाज के आह्वान पर नबान्न अभियान में संग्रामी संयुक्त मंच के सदस्यों ने भाग लिया था. इस अभियान में संग्रामी संयुक्त मंच के सदस्य शुभंकर बनर्जी भी शामिल थे. हावड़ा स्टेशन से फोरशोर रोड होते हुए नबान्न की ओर बढ़ने की कोशिश करते समय शुभंकर की पुलिस के साथ झड़प हो गयी थी. इसी दौरान शुभंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को जब उन्हें हावड़ा कोर्ट लाया गया, तो जज ने एक दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया. गुरुवार को जब उन्हें दोबारा अदालत में लाया गया, तो जज ने चार दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया. तब से वह हावड़ा पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत में हैं. गुरुवार शाम को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गये और उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मालूम हो कि अस्पताल जाने के बाद भी उन्होंने अनशन जारी रखा है. ऐसे में हावड़ा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें