कोलकाता.
राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान पर बहस के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये गये एक बयान को लेकर दिल्ली की आंच गुरुवार को कोलकाता में भी देखी गयी. बताया जा रहा है कि अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस समर्थकों ने इंटाली इलाके में प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के पास से रैली निकाल कर अमित शाह से माफी मांगने की मांग पर उनका पुतला जला रहे थे. इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता भी गुरुवार सुबह संसद में राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर भाजपा सांसद को धक्का देकर जख्मी करने के विरोध में रैली निकाल कर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के पास जाने लगे. स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी.सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस के कोलकाता में प्रधान कार्यालय के पास भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये. दोनों पक्ष एक दूसरे को देखकर नारेबाजी करने लगे.
पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेकर सड़क पर बैरिकेड कर दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं को अलग रखा. हालांकि दोनों बैरिकेड तोड़कर एक दूसरे से उलझ गये. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. देखते ही देखते इलाके में दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे को लक्ष्य कर ईंट-पत्थर फेंके गये. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस की तरफ से दोनों पक्ष को खदेड़ा गया. इसी में एक पुलिसकर्मी के सिर पर ईंट लगने से उसका सिर फट गया. तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. काफी कोशिश के बाद पुलिस की तरफ से स्थिति को सामान्य की गयी. इस घटना के बाद से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है, जिन्होंने हमले किये, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कोशिश शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है