आरबीयू के कई विभागों में रिसर्च फेलो की होगी भर्ती, विवि में 17 पद हैं रिक्त
रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी (आरबीयू) के कई विभाग रिसर्च फेलो के रूप में नौकरी के अवसर प्रदान कर रहे हैं. हाल ही में वेबसाइट पर इस संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की गयी है. आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा.
कोलकाता.
रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी (आरबीयू) के कई विभाग रिसर्च फेलो के रूप में नौकरी के अवसर प्रदान कर रहे हैं. हाल ही में वेबसाइट पर इस संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की गयी है. आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा. रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी में जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलो की भर्ती की जायेगी. रिसर्च फेलो की भर्ती संस्थान के कई विभागों जैसे, कला संकाय, ललित कला संकाय और विजुअल आर्ट विभाग में की जायेगी. कुल 17 रिक्तियां हैं. नौकरी का कार्यकाल पांच वर्ष है. हालांकि, आवश्यकता के अनुसार अवधि बढ़ायी जा सकती है. जेआरएफ को 18,000 रुपये और एसआरएफ को 20,000 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जायेगा.आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन आवश्यक है. साथ ही, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, (एनईटी) व स्टेट एलिजेबिलिटी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. योग्य उम्मीदवारों के लिए सभी जरूरी सूचनाएं नोटिस में उल्लेख की गयी हैं. योग्य आवेदक तय तिथि के अंदर आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है