कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा सबसे बड़ा ‘बेलुगा’ विमान

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली बार सबसे बड़े एयरबस बेलुगा शृंखला के विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ को उतारा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 2:04 AM

कल-पुर्जे लेकर उतरे विमान का पानी की बौछारों के साथ हुआ स्वागत, अब चीन के लिए भरी उड़ानसंवाददाता, कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली बार सबसे बड़े एयरबस बेलुगा शृंखला के विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ को उतारा गया. ऐसा कर कोलकाता एयरपोर्ट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. बेलुगा शृंखला के सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट एयरबस बेलुगा एक्सएल का स्वागत करने वाला कोलकाता एयरपोर्ट देश का पहला और एकमात्र एयरपोर्ट बन गया. कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘बेलुगा एक्सएल’, ‘बेलुगा एसटी’ का उन्नत और बड़ा स्वरूप है, जो दुनिया का सबसे बड़ा एयरबस विमान है. कोलकाता हवाई अड्डे पर पहली बार सबसे बड़े एयरबस विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ का पानी की बौछारों के साथ शानदार स्वागत किया गया. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एसटी शृंखला के विमानों को उतारा गया था, लेकिन मंगलवार रात पहली बार कोलकाता हवाई अड्डे पर ‘एक्सएल’ शृंखला के विमान को उतारा गया.विमान मंगलवार को रात 10 बजकर 43 मिनट पर कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा. यह बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहुंचा था. पानी की बौछारों से उसका स्वागत हुआ. इस बेलुगा एक्सएल में विमानों के आवश्यक पुर्जे हैं. कोलकाता में चालक दल के आराम, ड्यूटी की तय अवधि और ईंधन भरने के लिए विमान को उतारा गया, क्योंकि यह पूर्वी भारत का एकमात्र हवाई अड्डा है, जो इस विमान की संचालन संबंधी सुविधाओं से सुसज्जित है. विमान ने ‘टूलूज एयरबस फैक्टरी’ से अपनी उड़ान शुरू की थी और कुछ उपकरण तथा पुर्जों को चीन के तियानजिन स्थित एक अन्य इकाई में ले जा रहा है. ‘बेलुगा एक्सएल’ एयरबस द्वारा तैयार किया गया विशाल विमान है, जिसे बड़े सामान, मुख्य रूप से विमान के बड़े-बड़े पुर्जों के अनुरूप बनाया गया है. बुधवार शाम को प्रस्थान से पहले विमान में ईंधन भरा गया. यह विशाल विमान फिलहाल जे1 बे पर खड़ा रहा. इसके बाद बुधवार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर विमान रवाना हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version