कवि सुभाष व दमदम के बीच रात की आखिरी मेट्रो ट्रेन का किराया बढ़ा
कोलकाता मेट्रो रेल प्रबंधन ने कवि सुभाष से दमदम और दमदम से कवि सुभाष के बीच चलने वाली एक जोड़ी आखिरी ट्रेन ( रात 10.40 बजे) में सफर करने वाले यात्रियों से अतिरिक्त किराया लेने का फैसला लिया है.
कोलकाता. कोलकाता मेट्रो रेल प्रबंधन ने कवि सुभाष से दमदम और दमदम से कवि सुभाष के बीच चलने वाली एक जोड़ी आखिरी ट्रेन ( रात 10.40 बजे) में सफर करने वाले यात्रियों से अतिरिक्त किराया लेने का फैसला लिया है. 10 दिसंबर से यात्रियों को किराये पर 10 रुपये का सरचार्ज देना होगा. बताया जा रहा है कि अंतिम ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने से यह फैसला लिया गया है. उधर, मेट्रो रेलवे में कम दूरी के टिकट के साथ अधिक दूरी की यात्रा करते हुए कई लोग पकड़े गये हैं. एेसे 165 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है. मेट्रो रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित यात्रा टिकट के साथ ही यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है