प्रतिनिधि, बारासात
बारासात नगरपालिका के अंतर्गत आनेवाली दुर्गापूजा कमेटियों से लैंड परमिशन के नाम पर नगरपालिका के लाइसेंस कार्यालय द्वारा लिये गये 500 रुपये वापस करने का निर्णय लिया गया है. बारासात सब डिविजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नाम से एक रसीद दी गयी थी और रसीद देकर लैंड परमिशन के नाम पर पूजा कमेटियों से 500 करके रुपये लिये गये थे, जो आगामी 18 अक्तूबर को पूजा कमेटियों को वापस किये जायेंगे. रुपये लेने का मामला सामने आने के बाद बारासात अंचल की पूजा कमेटियों ने बारासात नगरपालिका के खिलाफ आरोप लगाया था, जिसके बाद दबाव में आकर रुपये वापसी का निर्णय लिया गया है. हालांकि बारासात नगरपालिका की ओर से पहले ही साफ कहा गया था कि नगरपालिका की ओर से कोई रुपये नहीं लिये गये हैं. अंत में मामला तूल पकड़ने पर बारासात नगरपालिका के निर्देश पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने रुपये वापसी का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है