जितनी अधिक बढ़त, उतना अधिक विकास : तृणमूल विधायक

हाड़ोवा विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी रबीउल इस्लाम के समर्थन में आयोजित एक सभा में पहुंचे विधायक नारायण गोस्वामी ने कहा कि जिस सीट से तृणमूल उम्मीदवारों को अधिक बढ़त मिलेगी, वहां उतना ही अधिक विकास होगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 1:18 AM

तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में बोले विधायक

संवाददाता, कोलकाता

हाड़ोवा विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी रबीउल इस्लाम के समर्थन में आयोजित एक सभा में पहुंचे विधायक नारायण गोस्वामी ने कहा कि जिस सीट से तृणमूल उम्मीदवारों को अधिक बढ़त मिलेगी, वहां उतना ही अधिक विकास होगा. इस भाषण का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है.

हालांकि श्री गोस्वामी ने कहा कि इसमें विवाद का कुछ भी नहीं है. उन्होंने अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह बातें कहीं हैं. मालूम रहे कि दिवंगत सांसद हाजी नुरुल इस्लाम के बेटे रबीउल इस्लाम को इस सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे जिले के विकास के लिए जिला परिषद को सालाना 700 करोड़ रुपये आवंटित करती हैं. हमारे जिला परिषद का बजट पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के वार्षिक बजट से भी अधिक है, इसलिए जितने अधिक वोटों से जीतेंगे, उस क्षेत्र का उतना अधिक विकास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version