18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक न्याय नहीं मिल जाता जारी रहेगा आंदोलन : सुजन

जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की सीबीआइ जांच में 'देरी' पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को यहां साॅल्टलेक के निकट केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय तक रैली निकाली.

आरजी कर कांड. सीबीआइ जांच में देरी का आरोप, माकपा ने निकाली रैली

संवाददाता, कोलकातामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और उससे जुड़े एक संगठन ने तीन महीने पहले आरजी कर अस्पताल की एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की सीबीआइ जांच में ””देरी”” पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को यहां साॅल्टलेक के निकट केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय तक रैली निकाली. लाल झंडे लिए हुए माकपा के हजारों कार्यकर्ता और इसकी युवा शाखा डीवाइएफआइ व छात्र विंग एसएफआइ के सदस्यों ने उल्टाडांगा से सीबीआइ कार्यालय तक लगभग दो किलोमीटर का मार्च किया. रैली का नेतृत्व माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती और पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने किया. चक्रवर्ती ने कहा कि मामले के 100 से अधिक दिन बीत चुके हैं. लेकिन सीबीआइ एक मुख्य आरोपी संजय राय को छोड़ कर इस जघन्य अपराध में सीधे तौर पर शामिल व्यक्तियों और उनलोगों का पता नहीं लगा पायी है, जिन्होंने इसकी साजिश रची थी. इससे बंगाल की छवि खराब हुई. उन्होंने कहा : हमें मामले में शामिल लोगों को बचाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार और तृणमूल के नेतृत्व वाली सरकार के बीच सांठगांठ की बू आ रही है. न्याय नहीं मिलने तक हम सड़क पर रहेंगे. डीवाइएफआइ की नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नौ अगस्त को हुई घटना के बाद, राज्य में महिलाओं पर अत्याचार और हत्या किये जाने के कई मामले सामने आये हैं. जनता में भी न्याय नहीं मिलने से नाराजगी है. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें