माता-पिता व बहन के हत्यारे को फांसी की सजा

धनियाखाली थाना अंतर्गत दशघड़ा गांव में तीन साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड में दोषी प्रमथेश घोषाल को चंचुड़ा अदालत ने फांसी की सजा सुनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 1:02 AM

धनियाखाली में आठ नवंबर 2021 को हुई थी घटना प्रतिनिधि, हुगली धनियाखाली थाना अंतर्गत दशघड़ा गांव में तीन साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड में दोषी प्रमथेश घोषाल को चंचुड़ा अदालत ने फांसी की सजा सुनायी. सोमवार को न्यायाधीश संजय कुमार शर्मा ने यह फैसला सुनाया. जानकारी के अनुसार, आठ नवंबर 2021 को धनियाखाली थाना क्षेत्र के दशघड़ा गांव के पालपाड़ा में प्रमथेश ने अपने पिता असीम घोषाल (68), मां शुभ्रा घोषाल (60) और बहन पल्लवी चटर्जी (38) की गला रेत कर और हाथ की नसें काटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद खुद की नस भी काट ली थी. उसे पुलिस ने चंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया था. उपचार के बाद उसकी जान बच गयी. पल्लवी के पति पार्थ चटर्जी ने धनियाखाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रमथेश को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में कुल 14 गवाहों के बयान दर्ज किये गये. सरकारी अधिवक्ता शंकर गंगोपाध्याय ने बताया कि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने अभियुक्त को फांसी की सजा दी. जांच अधिकारी सुजीत मैती ने हत्याकांड की जांच की और समय पर चार्जशीट दाखिल की. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कामनाशीष सेन ने कहा कि न्यायालय और न्यायिक प्रणाली पर सभी को भरोसा रखना चाहिए. 2020 में विष्णु मल हत्याकांड में सात लोगों को मौत की सजा सुनायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version