उत्तर बंगाल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया सामने
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को दो बुजुर्ग महिलाओं सहित तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है.
कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को दो बुजुर्ग महिलाओं सहित तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की दैनिक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि दोनों बुजुर्ग महिलाएं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आ गयीं.
वे पूर्व मेदिनीपुर के एगरा इलाके की निवासी हैं. उन्हें जिले के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से ही उनके कफ का नमूना जांच के लिए कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेरा एंड एंट्रिक डिजीज (नाइसेड) भेजा गया था. उनकी जांच पॉजिटिव आयी है. अब उन्हें इलाज के लिए कोलकाता लाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाएं नयाबाद निवासी 66 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ एगरा में आयोजित एक शादी समारोह में गयी थीं.
समारोह में अमेरिका से आया एक व्यक्ति भी शामिल था. बताया जा रहा है कि वह कोरोना से संक्रमित थे और उनके संपर्क में आने से ही दोनों महिलाएं और नयाबाद निवासी बुजुर्ग कोरोना की चपेट में आ गये. नयाबाद के रहने वाले बुजुर्ग के संक्रमित होने की पुष्टि 26 मार्च को हो गयी थी. उनका इलाज पीयरलेस अस्पताल में चल रहा है. उधर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से कुछ नमूने जांच के लिए नाइसेड भेजे गये थे. इसमें एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की की पुष्टि हुई है. यह व्यक्ति अभी आइसोलेशन में है. उत्तर बंगाल से किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला सामने आया है.