कोलकाता. महानगर की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी हेल्थ सेंटर व अपर प्राइमरी हेल्थ सेंटरों की संख्या बढ़ाये जाने की योजना है. प्रति 20 हजार की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की योजना है. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि महानगर में फिलहाल सभी 144 वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. वहीं, कुछ एक बड़े वार्डों में एक से अधिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इसी घनी आबादी वाले वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ायी जायेगाी. ताकि, महानगर के बड़े सरकारी अस्पतालों पर से कुछ हद तक मरीजों का दबाव कम हो. उन्होंने बताया कि कोलकाता में प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या अधिक होने पर छोटी-बड़ी बीमारी जैसे बुखार, सर्दी खांसी समेत अन्य बीमारियों को लेकर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम रहेगी. इससे दूसरी बीमारियों के साथ सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा.
मेयर ने बताया कि हम अपनी इस योजना को क्रियान्वित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कोलकाता में भूमि का अभाव है. उन्होंने बताया कि हमें जिस वार्ड में खाली जगह मिलेगी, वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है