बीएसएफ की मदद से वृद्धा का हुआ इलाज
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से सीमावर्ती इलाके में रहने वाली एक वृद्धा का इलाज संभव हो पाया, जो गंभीर रूप से बीमार थी. घटना मंगलवार रात को मुर्शिदाबाद स्थित सीमा चौकी शिकारपुर इलाके की है.
कोलकाता.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से सीमावर्ती इलाके में रहने वाली एक वृद्धा का इलाज संभव हो पाया, जो गंभीर रूप से बीमार थी. घटना मंगलवार रात को मुर्शिदाबाद स्थित सीमा चौकी शिकारपुर इलाके की है. सूत्रो के अनुसार, सीमा से सटे इलाके में रहने वाली वृद्धा पूर्णिमा सरदार गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी. अस्पताल के लिए वाहन नहीं मिलने के कारण परिजनों ने सीमा चौकी शिकारपुर के बीएसएफ कमांडर से संपर्क साधा और मदद मांगी. बीएसएफ की ओर से तुरंत एक प्रशिक्षित नर्सिंग सहायक को बीएसएफ की एंबुलेंस के साथ वृद्धा के घर भेजा गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद वृद्धा को करीमपुर स्थित सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज संभव हो पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है