मारपीट में बीच-बचाव करने गये वृद्ध को ही मार डाला
इस दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया और फिर उनमें मारपीट शुरू हो गयी.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के ग्वालतोड़ थाना के खड़काटा इलाके में नशे में धुत युवकों के बीच हो मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गये एक वृद्ध की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम पूर्णचंद्र बाछार (60) था. जानकारी के अनुसार, इलाके में काली पूजा का आयोजन किया गया था. इस दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया और फिर उनमें मारपीट शुरू हो गयी. यह देख बीचबचाव करने पहुंचे पूर्णचंद्र के सिर पर युवकों ने वार कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गये. गंभीर हालत में उन्हें ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और फिर कोलकाता रेफर कर दिया गया. कोलकाता ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है