मृत महिला डॉक्टर के माता-पिता का फिर छलका दर्द
आरजी कर की घटना के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.
कहा- पहले पता होता कि अस्पताल ऐसा होता है, तो बेटी को मेडिकल नहीं पढ़ाते
बैरकपुर. आरजी कर की घटना के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. मृत महिला डॉक्टर के माता-पिता ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर रहे लोगों को धन्यवाद दिया.
साथ ही एक बार फिर उनका दर्द छलक आया. उनका कहना था कि यदि उन्हें मालूम होता कि अस्पताल ऐसा होता है, तो अपनी बेटी को कभी मेडिकल की पढ़ाई नहीं करने देते. मृतका की मां ने कहा,“ अस्पताल अपराधियों का अड्डा बन गया है. अगर मुझे ऐसे अड्डों के विषय में पहले जानकारी होती, तो बेटी को वहां कभी नहीं भेजती.” मृतका के पिता ने कहा कि अब केवल सीबीआइ पर ही भरोसा है. इसके सिवा कोई चारा भी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है