कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने हेरिटेज परिसर में एप्लाइड एल्गोरिदम पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. संजय पॉल (एफआइइइइ, कार्यकारी निदेशक, नेक्सस एंड एआइ ह्यूस्टन, आइओएन राइस ऑफिस ऑफ इनोवेशन और लेक्चरर और प्रोफेसर, सीएसई विभाग, राइस यूनिवर्सिटी, ह्यूस्टन, टेक्सास, यूएसए) ने कहा कि एल्गोरिदम की शक्ति ने विश्व अर्थव्यवस्था को बदल दिया है, लेकिन सत्ता के साथ जिम्मेदारी भी आती है और हमें इसका बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए, ताकि इसके साइड इफेक्ट से बचा जा सके. तीन दिवसीय सम्मेलन में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र के प्रख्यात वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने छात्रों, संकाय सदस्यों, शोध विद्वानों और वैज्ञानिकों को संबोधित किया, जिन्होंने दुनिया भर से इसमें भाग लिया था. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता से प्रो. भार्गव भट्टाचार्य, अशोक यूनिवर्सिटी से प्रो. संदीप सेन, भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता से प्रो. स्वागतम दास, यूटी अर्लिंग्टन से प्रो. गौतम दास, उत्तरी कैरोलिना यूनिवर्सिटी से प्रो. समरजीत चक्रवर्ती और कई अन्य प्रसिद्ध वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यक्रम में हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष पीआर अग्रवाल, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल प्रो. बसाब चौधरी, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संस्थापक निदेशक प्रो. बीबी पैरा, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पीके अग्रवाल और हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. एस. मजूमदार ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है