प्रधानमंत्री ने की सीएम से बात, प्रयासों को सराहा

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की है

By Shaurya Punj | March 29, 2020 3:29 AM

कोलकाता : कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की है. इस आशय की सचिवालय सूत्रों ने पुष्टि की है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी से निबटने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है. साथ ही विपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों के लिए आपदा राहत पैकेज जारी करने के लिए प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.

उसके बाद प्रधानमंत्री हर राज्य में मौजूदा हालात की समीक्षा कर रहे हैं. वैश्विक महामारी से मुकाबले के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की तैयारियों पर प्रधानमंत्री ने संतोष जताया है. इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से कोरोना के लिए ज़रूरी टेस्ट किट मांगी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए राज्य के कई अस्पतालों की सूची केंद्र सरकार को भेजी थी. उस पर भी जल्द से जल्द सहमति देने की मुख्यमंत्री ने मांग की है. इस दिशा में प्रधानमंत्री ने जल्द कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version