24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी दस्तावेज बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के बनगांव थानांतर्गत गांधीपल्ली इलाके में एक साइबर कैफे के माध्यम से फर्जी दस्तावेज बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए कैफे के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है

प्रतिनिधि, बनगांव

उत्तर 24 परगना के बनगांव थानांतर्गत गांधीपल्ली इलाके में एक साइबर कैफे के माध्यम से फर्जी दस्तावेज बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए कैफे के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वहां से बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक, साइबर कैफे के मालिक राकेश मंडल और एक दलाल दिव्येंदु सरकार को गिरफ्तार किया है. राकेश बनगांव थाना के शुकुरिया का और दिव्येंदु, पेट्रापोल थाने के खालितपुर इलाके का निवासी है. सोमवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर बनगांव थाने की पुलिस ने गांधीपल्ली इलाके में उक्त साइबर कैफे में छापेमारी की. तलाशी के दौरान वहां से आधार, राशन कार्ड और वोटर कार्ड समेत बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किये गये. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी दिव्येंदु सरकार भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को राकेश के साइबर कैफे में ले जाता था और वहां पैसों के बदले राकेश भारतीय दस्तावेज तैयार कर देता था. पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों को देखने से बिल्कुल असली लगते थे. हाल ही में गिरफ्तार एक बांग्लादेशी ने पकड़े जाने पर इस साइबर कैफे का पता चला था. इसके बाद ही पुलिस ने वहां छापेमारी की.

मालूम रहे कि बनगांव का विशाल इलाका भारत-बांग्लादेश सीमा से सटा है. कई जगहों पर कंटीले तारों की बाड़ नहीं होने से कथित तौर पर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों की नजरें बचाकर कई बार घुसपैठी प्रवेश कर जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें